Haryana

फरीदाबाद : फ्री डायलिसिस किए जाने पर मरीजों ने जताया सीएम सैनी का आभार

डायलिसिस सेंटर फरीदाबाद

फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में किडनी रोगियों को इलाज में सरकार की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है। सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा फ्री कर दी गई है, जिससे मरीजों में काफी खुशी है। लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस कदम के लिए आभार जताया। फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर पर मौजूद मरीज से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह पहले अपनी डायलिसिस करने के लिए 945 एक बार में देते थे लेकिन अब हरियाणा सरकार ने उनके लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त कर दी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हैं, वही डॉक्टर शीला भगत ने बताया कि पहले मरीज से एक बार डायलिसिस करने के 945 रुपए चार्ज किया जाता था लेकिन अब बिल्कुल फ्री में उनकी डायलिसिस की जा रही है और आज पहली बार यहां पर दो मरीजों का डायलिसिस फ्री किया गया है। जैसे ही और मरीज आएंगे उनका भी फ्री में डायलिसिस किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top