जींद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत रविवार को है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर शाम को शिव व पार्वती कार्तिकेय आदि देवताओं का चित्र एवं चांद की पूजा करती हैं। करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं की इसको लेकर तैयारी जोरों पर हैं।
बाजार में भीड़भाड़ होने से दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। कपड़ों, कॉस्मेटिक की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। दुकानदार राजेंद्र, अमित, सुनील ने कहा कि हर रेंज के सूटए साडिय़ां दुकान पर है। कास्मेटिक की दुकानों में श्रृंगार से जुड़े सामान मेहंदी, चूड़ी आदि खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखाई पड़ रही है। ब्यूटी पार्लर में अपने आपको निखारने हेतु महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मिट्टी के बने करवा, पूजन सामग्री की दुकानें भी सजी गई हैं। मिट्टी के करवा 20 से 50 रुपये तक बिक रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा