Uttar Pradesh

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 472 वाहनों का चालान

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते यातायात पुलिसकर्मी
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते यातायात पुलिसकर्मी

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शनिवार को यातायात नियमों के उल्लंघन में 472 वाहनाें का चालान किए। त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों, प्रमुख चौराहे आदि पर प्रतिदिन लोगों को जाम से घंटों-घटों जूझना पड़ रहा है, इसको लेकर भी यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जनपद सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस ने वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 220 वाहन चालकों के चालान किये। सीट-बेल्ट का प्रयोग न करने वाले 22 वाहन चालकों, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों, वैध बीमा के बिना वाहन चलाने वाले 26 वाहनों, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने वाले 19 वाहन चालकों के चालान किया है। इसके अलावा दो-पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले 35 वाहन चालकों के और नो-पार्किंग में खड़े 61 वाहनों के, वाहन चलाते समय मोडिफाईड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 5 वाहन चालकों, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले और ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने पर वाले कुल 12 वाहनों का चालान किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top