CRIME

उत्तराखंड : ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले तीन मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 47 कर्मचारियों को नोटिस

पुलिस गिरफ्त में काॅल सेंटर मैनेजर समेत तीन मास्टरमाइंड।

– देहरादून में चलाते थे फर्जी कॉल सेंटर, यूएसए व कनाडा के नागरिकों को बनाते थे निशाना

– पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड का वरिष्ठ अधिकारी बताकर करते थे स्कैम

– पहचान छिपाने व गिरफ्तारी से बचने के लिए बदलते रहते थे आईपी एड्रेस

– दो उत्तर प्रदेश तो एक हरियाणा का रहने वाला है गिरफ्तार मास्टरमाइंड

देहरादून, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया है। फर्जी कॉल सेंटर चला रहे मैनेजर समेत तीन मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपित उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं। साथ ही कॉल सेंटर में कार्यरत 47 कर्मचारियों को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है।

ये सभी स्वयं को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड का वरिष्ठ अधिकारी बताकर यूएसए व कनाडा के नागरिकों से स्कैम कर रहे थे। पहचान छिपाने व गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना अंग्रेजी नाम रखे थे और आईपी एड्रेस भी बदलते रहते थे। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर लोगों से उनके डेबिट—क्रेडिट व वीजा कार्ड की डिटेल लेते थे। इसके उपरांत उनके सिस्टम का एक्सेस लेते थे।

दरअसल, राजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कैनाल रोड के पास बचत स्टोर बिल्डिंग के तृतीय तल पर अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित की जा रही थी। कॉल सेंटर से विदेशी लोगों को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुक कराने के नाम पर उनसे ठगी की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने 17-18 अक्टूबर की रात राजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कैनाल रोड के पास बचत स्टोर में अवैध कॉल सेंटर (पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड) पर दबिश दी। मौके पर एक बड़े हॉल में लगभग 65 केबिन का एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था, जहां अलग-अलग कैबिन में बैठे युवक-युवती सिस्टम के माध्यम से कॉल अटैंड कर रहे थे। ये सभी स्वयं को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर कॉल सेंटर संचालित कर रहे विकास उर्फ फिलिप (36) निवासी मकान नंबर 834 सेक्टर 16 पंचकुला हरियाणा, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन (22) निवासी मोहल्ला नज्जू सराय अफजलगढ़ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व मन्नू यादव उर्फ रोब (30) निवासी विलिज चौकी पूरा थाना फरह जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को हिरासत में ले लिया। तीनों के विरुद्ध राजपुर थाना पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

अपुल मित्तल है फर्जी कॉल सेंटर का मालिक, दिल्ली से करता है ऑपरेट

पूछताछ में मास्टरमाइंड विकास उर्फ फिलिप ने बताया कि वह फर्जी कॉल सेंटर का मैनेजर है। वह और उसके दो अन्य साथी कॉल सेंटर चलाते हैं। वे लोग यूएसए व कनाडा के लोगों को टारगेट करते हैं। कॉल सेंटर का मालिक अपुल मित्तल है, जो दिल्ली में बैठता है। वहीं, विदेश में लोगों से संपर्क कर स्वयं को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड एजेंसी का अधिकारी बताकर उनसे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग करने के नाम पर उनके क्रेडिट-डेबिट व वीजा कार्ड की जानकारी लेता है। वह कुछ विदेशी नगरों की फ्लाइट बुक करता है, ज्यादातर लोगों से पैसा लेकर फ्लाइट बुक नहीं करता है। इस तरीके से वह अपने विदेशी ग्राहकों से लाखों रुपये फ्रॉड करता है।

विदेशी कस्टमर को न हो शक इसलिए रखा है विदेशी नाम, डॉलर में होता है लेन-देन

विदेशी नागरिकों से फ्रॉड करने के लिए उसने अपना अंग्रेजी नाम रखा हुआ है, ताकि विदेशी कस्टमर उस पर शक ना करें। वह अपने नाम के साथ आईपी एड्रेस भी बदल देता है, ताकि उसे कोई पकड़ ना सके। उसके कम्प्यूटर में लेन-देन डॉलर में होता है। अन्य कम्प्यूटर में अभियुक्तगण कॉल को सिस्टम साफ्टवेयर से ऑपरेट करते हैं।

गूगल पर क्लोज्ड दिखा रहा पीसीएस वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड

गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय ठग अपनी कंपनी पीसीएस वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए। गूगल में सर्च करने पर उक्त कंपनी को क्लोज्ड दिखाया जा रहा है। पुलिस ने तीन मोबाइल, 48 मॉनिटर, 42 माउस, 49 कीबोर्ड, 50 सीपीयू, 44 हेडफोन, दो वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top