सिलीगुड़ी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी संलग्न कावाखाली मैदान में आयोजित होगा। शनिवार को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। वह सुबह कावाखाली मैदान पहुंचे और बारीकी से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान राजू बिष्ट ने कहा कि शहरवासियों को सपना पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री कल बागडोगरा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। नए एयरपोर्ट के रेनोवेशन पर करीब 1540 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 70,400 वर्ग मीटर का होगा। इस एयरपोर्ट पर सभी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। एयरपोर्ट के बनने से पड़ोसी राज्यों का भी फायदा होगा। वहीं, पर्यटन क्षेत्र में भी तेजी आएगी। कल के कार्यक्रम में कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के भाजपा सांसद विधायक, सांसद और नेतागण भी मौजूद रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार