Jammu & Kashmir

मुबारक गुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में ली शपथ

गुल को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई

श्रीनगर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और विधान सभा सदस्य (एमएलए) मुबारक गुल ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली।

मुबारक गुल को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में शपथ दिलाई। नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होने तक वह प्रोटेम स्पीकर के रूप में बने रहेंगे। शुक्रवार को उपराज्यपाल ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 24 के अनुसरण में गुल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। वह उपरोक्त अधिनियम की धारा 24 के अनुसार जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। शपथ 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे श्रीनगर विधानसभा में दिलाई जाएगी।

वरिष्ठ एनसी नेता गुल श्रीनगर जिले के ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में लगातार छठी बार चुने गए। 1952 में जन्मे गुल एक लॉ ग्रेजुएट हैं और 1983, 1986, 2002, 2008 और 2014 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुने गए। 1987 में उन्हें जम्मू-कश्मीर विधान परिषद का सदस्य चुना गया। 2013 में उन्हें सर्वसम्मति से जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top