गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उठापटक के चलते आए दिन वहां के नागरिक भारत में खासकर असम में प्रवेश करने की फिराक रहते हैं। इस कड़ी में अंतररराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के साथ असम पुलिस द्वारा भी सघन चौकसी बरती जा रही है। इसी कड़ी में एक बांग्लादेशी नागरिक को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे बीती रात बांग्लादेशी प्रशासन को सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हमारी असम पुलिस भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरत रही है। इस कड़ी में मोहम्मद आरिफ नाम के एक बांग्लादेशी अप्रवासी को बीते शुक्रवार को करीमगंज में गिरफ्तार किया गया। कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के दूसरी तरफ यानी बांग्लादेश में वापस भेज दिया गया। मुख्यमंत्री ने असम पुलिस के काम की सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय