Chhattisgarh

पारिवारिक तनाव में त्रिपुरा के जवान ने AK-47 से मारी खुद को गोलियां

ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

कोरबा , 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्ट कोल लिमिटेड के मेगा कोयला खदान कुसमुंडा परियोजना में सुरक्षा हेतु तैनात त्रिपुरा राइफल्स के युवा राइफ़ल मैन आज़ाद सिंह ने अपने सर्विस गन (एके 47) से आत्महत्या कर ली।

इस सनसनीखेज घटना को लेकर साउथ ईस्ट कोल लिमिटेड के डॉ सनीश चन्द्र , जनसंपर्क अधिकारी ने प्राथमिक जानकारी मृतक जवान के साथियों के हवाले से बताया है कि पारिवारिक विवाद से वह तनाव में था। आज़ाद सिंह राइफ़लमैन ( डेल्टा कंपनी) की जनरल ड्यूटी, प्रथम बटालियन टीएसआर रात्रि पाली में कुसमुंडा ओसी खदान में थी। उनकी ड्यूटी 29 कोयला स्टॉक पर थी। ड्यूटी के दौरान 18 अक्टूबर 2024 को रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी सर्विस राइफल (एके 47) से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान के रहने वाले थे। उनके साथियों ने जानकारी दी है कि पत्नी से कुछ विवाद था, जो इस समय राजस्थान में हैं। उसे ⁠नियमित छुट्टी दी गई थी। चालू वर्ष में तीन बार छुट्टी का लाभ उठाया है। अंतिम छुट्टी अगस्त 2024 में ली गई थी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top