HEADLINES

बहराइच में रामगोपाल हत्याकांड के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान पर नोटिस चस्पा

नोटिस चस्पा फोटो

लखनऊ, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहराइच में लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खंड इकाई ने अभी हाल ही में हुए रामगोपाल हत्याकांड के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कुण्डासर महसी नानपारा प्रमुख जिला मार्ग के किमी 38 में महराजगंज के किनारे बने मकान को अवैध निर्माण बताया गया है। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि रामगोपाल हत्याकांड मामले के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान सहित 25 लोगों के मकानों पर लोक निर्माण विभाग ने नोटिस चस्पा किया है। महसी नानपारा प्रमुख मार्ग के बाजार में दोनों तरफ बने मकानों में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराया जाएगा।

बता दें कि एक वर्ष पूर्व में महसी एसडीएम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने बाजार में नाप-जोख कर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर लाल निशान लगाया था। बहराइच हिंसा के बाद आनन-फानन में कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। महराजगंज इलाके में हुई हिंसा के बाद से ही तनाव है। इस हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। रामगोपाल ने अब्दुल हमीद के घर से झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाया था। इसके बाद रामगोपाल को गोली मारी गईं थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top