Bihar

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

रथ को रवाना करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन आदि विषयों पर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया गया कि बेटियों की घटती जन्म दर/जनसंख्या के कारण हमारे समाज के सामाजिक संरचना पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी प्रकार बाल विवाह अर्थात 18 वर्ष से कम आयु में विवाह होने से न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, बल्कि उनके आने वाली पीढ़ी अर्थात बच्चे भी शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाते हैं। ऐसे बच्चों का संतुलित विकास (मानसिक एवं शारीरिक रूप से) नहीं हो पता है। हमारे समाज में ऐसे ही कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से एवं इन कुरीतियों से आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा बताया गया की वेन सभी प्रखंड में प्रचार प्रचार करने के लिए जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं इसके अतिरिक्त भीड़ भाड़ वाले चार अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां यह रुक कर आम नागरिकों को लघु चलचित्र दिखाई जाएगी, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन आदि विषयों से संबंधित होगा। चिन्हित स्थलों पर संबंधित प्रखंड की महिला पर्यवेक्षक की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top