Haryana

हिसार : धान की खरीद में होने पर आढ़ती व किसान बैठे धरने पर

मार्केट कमेटी कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान।

हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा नारनौंद की अनाज मंडी में पिछले काफी दिनों से पीआर धान की खरीदारी नहीं हो रही है। इसके कारण आढ़ती और किसान परेशान हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

आखिरकार किसानों ने शुक्रवार को मार्केट कमेटी के कार्यालय में प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। नारनौंद आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शमशेर कूकन, टोनी बेरवाल, महेंद्र शर्मा, सतबीर शर्मा, अमरीक पाली, मास्टर सतबीर सिंह, आजाद मान, रामपाल लोहान, रमेश डाटा, वेदप्रकाश, बलवान लोहान, हर्षदीप गिल, शीलू लोहान, भीरा सैनी, रूपचंद सैनी इत्यादि ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पीआर धान की खरीद नहीं हो रही, जिसके कारण आढ़ती ओर किसान परेशान हो रहे हैं। खरीदारी के लिए हैफेड और वेयरहाउस को नियुक्त किया गया है, लेकिन फसल में नमी की कमी निकालकर परेशान किया जा रहा है जबकि फसल में कोई नामी नहीं है। इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी भी हमारी सुध नहीं ले रहे। आखिरकार परेशान होकर मार्केट कमेटी में धरना देना पड़ा। हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमारी फसलों को एमएसपी रेट पर खरीदा जाए अन्यथा किसान मार्केट कमेटी पर ताला लगाने के लिए मजबूर होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top