नाहन, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भेड़ां आदि बद्री सड़क की वन विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने पर हिमाचल प्रदेश के वन विभाग और केंद्रीय अधिकारियों का धन्यवाद किया है। इस सड़क के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 16 करोड़ रुपये की राशि दी है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि लगभग तीन वर्षों तक इस सड़क के निर्माण के लिए सर्वेक्षण और डी.पी.आर. का निर्माण किया गया। बाद में आदि बद्री डैम निर्माण प्राधिकरण को धन आवंटन के लिए मामला भेजा गया। आदिबद्री डैम का निर्माण हिमाचल की भूमि में प्रस्तावित है जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण और बिजली तथा पानी की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को लगभग 30 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि यह राशि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान, विशेष रूप से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के व्यक्तिगत प्रयासों से दिलवाई गई थी। उन्होंने अनुराेध किया कि इस राशि का शीघ्र उपयोग कर जनहित में सड़क का निर्माण किया जाए।
डॉ. बिंदल ने यह भी बताया कि जिन निजी भूमि मालिकों की भूमि इस डैम में आ रही है, उन्हें मुआवजा राशि पहले ही दी जा चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर