Uttar Pradesh

साइबर सुरक्षा के सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

साइबर सुरक्षा के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

जौनपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के शिक्षक डॉ. राजन तिवारी द्वारा लिखित साइबर सुरक्षा के सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने शुक्रवार को किया।

कुलपति ने इस पुस्तक को विधि के साथ अन्य विषयों के छात्रों के लिए भी अत्यंत लाभकारी बताया। डॉ. राजन तिवारी ने अपनी पुस्तक में साइबर कानून, साइबर स्पेस, इंटरनेट और कम्प्यूटिंग के कानूनी पहलुओं को विस्तार से दर्शाया है। व्यापक दृष्टिकोण से यह पुस्तक साइबर कानून, साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल स्पेस में बौद्धिक सम्पदा, अनुबंध, अधिकार क्षेत्र, डेटा सुरक्षा कानून, गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे विभिन्न मुद्दों पर आधारित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top