Uttrakhand

आधुनिकतम तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहा है बीएचईएल: टी. एस.मुरली

िशालानयास करते हुए

-बीएचईएल में नई फरनेस की स्थापना तथा विस्तारीकरण परियोजना का शिलान्यास

हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीएचईएल की सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज प्लांट (सीएफएफपी) इकाई की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई इलेक्ट्रिक आर्क फरनेस की स्थापना की जाएगी। साथ ही स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने आज इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुरली ने कहा कि अपने सम्मानित ग्राहकों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि बीएचईएल आधुनिकतम तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहा है और इस नई फरनेस की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उल्लेखनीय है कि 30 टन क्षमता की यह फरनेस उच्च दक्षता वाले उपकरणों से सुसज्जित है। इससे सीएफएफपी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ ऊर्जा खपत में भी कमी आएगी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) रंजन कुमार सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top