हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेलड़ी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा कर 3 से 6 वर्ष के बच्चों से मुलाकात की और करीब 34 मिनट तक बच्चों के साथ संवाद किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न कविताओं का अभिनय प्रस्तुत किया, जिससे वे प्रसन्न हुए और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आंगनबाड़ी केंद्र में 3 महिलाओं की गोद भराई की रस्म और 5 बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार भी आयोजित किया गया। सुमन बेरी ने 3 से 6 साल तक के बच्चों की शिक्षा, पोषण, देखभाल, और टेक होम राशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इसके बाद, उन्होंने पुलिस स्टेशन बहादराबाद के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रगति, प्रसव पूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण, मातृ-शिशु मृत्युदर, संस्थागत प्रसव, और स्वास्थ्य सुधार में पंचायतों की भूमिका जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
उपाध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय अतमलपुर बोंगला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मिड-डे मील का भोजन स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और उसे संतोषजनक पाया। कोविड-19 के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आए अंतराल को पाटने के प्रयासों, टीचर्स ट्रेनिंग, साक्षरता, बालिका शिक्षा, खेल और कैरियर काउंसलिंग पर भी उन्होंने जानकारी ली।
सुमन बेरी ने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बहादराबाद का भी दौरा किया और परीक्षणों की प्रक्रिया, उनके कृषकों पर प्रभाव की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर दो प्रगतिशील किसानों, अमित कुमार और रवि भूषण को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान एम. बेरी, वैयक्तिक सचिव ए. मुथुकुमार, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला