Uttar Pradesh

पुलिस ने कंटेनर से बरामद की 99 भैंसे, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुक़दमा

कंटेनर

जालौन, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एट थाना क्षेत्र के ग्राम खरुसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किलोमीटर 180.6 पर बने ओवर ब्रिज के पास 112 की सूचना पर मौके पर पहुंची एट पुलिस ने कंटेनर में भूसे की तरह पड़े (भैंसों) को भरे हुए थे। जब व्यापारी से पूछताछ की तो बताया कि महोबा से आगरा ले जाने की बात की। जिस पर पुलिस ने व्यापारियों से कागज मांगे तो उन्होंने दिखाने से मना कर दिया।

पुलिस ने चालक बड़ेलाल निवासी वृन्दावन थाना उचका गाँव जिला गोपालगंज विहार, परवेज निवासी नालवन्द चौहरा थाना दक्षिण जिला फिरोजावाद, सद्दाम निवासी रैवा थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद, नईम निवासी सिक्की सराय थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद, शोहिल निवासी नालबन्द चौराहा थाना दक्षिण जिला फिरोजावाद पदकर थाने लाई। वहीं 112 को कॉल करने वाले अभिषेक द्विवेदी निवासी लबरसी थाना मूसानगर कानपुर देहात की तहरीर पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वही प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी, मौके पर पाया कि डीसीएम में करीब 99 भैसें एक के ऊपर एक भरे हुए थे। चालक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके डीसीएम को सीज कर दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top