Chhattisgarh

बलौदाबाजार : पांच आपदा पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बलौदाबाजार/रायपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक आपदा से पांच मृत व्यक्ति के निकट परिजन के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। पांच व्यक्ति के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज शुक्रवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में सोनाबाई पति स्व. मनीराम यादव, निवासी ग्राम बछेरा तहसील सिमगा, फिरतराम पिता झाडूराम, निवासी ग्राम पुटपुरा, तहसील कसडोल,बिहारी पिता फिरतू रात्रे, निवासी ग्राम देवरीखुर्द, तहसील कसडोल, राजकुमारी पति स्व. द्वारिका ध्रुव, निवासी ग्राम सेमरिया, तहसील कसडोल एवं नवधे साहू पिता स्व. पंचराम साहू, निवासी ग्राम बैजनाथ, तहसील कसडोल शामिल हैं।

हितग्राही के निकट परिजन आकाशीय बिजली गिरने, सर्पदंश, कुंआ, तालाब के पानी में डूबने तथा आंधी तूफान आ जाने के कारण बाड़ी में लगे पम्प कनेक्शन के तार टुटने कर करंट लगने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित परिवार के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top