Bihar

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ

कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु

भागलपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ व लड्डू गोपाल सहस्रार्चन पूजन कलशयात्रा के साथ शुक्रवार को नगर भ्रमण कर आरंभ हुआ।

यात्रा में कथा व्यास परम पूज्य महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री, वाराणसी के मूल वेद पारायण कर्ता सत्यम पांडेय, वाराणसी के परायण कर्ता विनोद मिश्र, बाल्मीकि रामायण के वाचक ज्ञानशंकर झा, यज्ञाचार्य ललित झा के साथ मुख्य यजमान के रूप में कौशलेंद्र ठाकुर सपत्नीक, प्रवीण भगत सपत्नीक, संतोष मंडल सपत्नीक, भोला शर्मा सपत्नीक शोभायात्रा में शामिल हुए। कलशयात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश पूजन कर कलश उठाया। कलशयात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू करते नजर आए। मौके पर कमेटी के कृष्ण भगत, विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा, चंदन सिंह, विनय कुमार, पंडित अविनाश मिश्रा उर्फ जैकी, अक्षय पोद्दार, संजय गर्ग, जुगनू भगत, जयशंकर जायसवाल, संतोष भगत, शुभम यादव, प्रिंस गुप्ता सहित पंडितों एवं सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने सहयोग किया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top