Haryana

हिसार : बिना पर्ची-बिना खर्ची लगभग 25 हजार नौकरियां देकर सरकार ने किया घरों को रोशन : अशोक सैनी

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी।

मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले युवा वर्ग से किया बड़ा वादा निभाया, चहुंओर हो रही प्रशंसा

हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने बिना पर्ची-बिना खर्ची लगभग 25 हजार युवाओं को रोजगार देकर उनके घरों को रोशन करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवा वर्ग से जो वादा किया था, वो निभाकर उन्होंने युवा हित में जहां सराहनीय काम किया है वहीं इस फैसले की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

अशोक सैनी ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा का कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां के युुवा को रोजगार न मिला हो। पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा बिना पर्ची, बिना खर्ची एक साथ की गई इन हजारों नियुक्तियों की चर्चा हो रही है और जनता खुले मन से सरकार की प्रशंसा कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले इन युवाओें को रोजगार देने की पूरी तैयारी की जा चुकी थी लेकिन भर्ती रोक गैंग की अड़चनों की वजह से तथा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने की वजह से इन युवाओं को चुनाव से पहले रोजगार नहीं दिया जा सका। ऐसे में चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग से वादा किया था कि वे शपथ बाद में लेंगे और पहले इन युवाओं को रोजगार देंगे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ ही युवाओं का रिजल्ट जारी करवाकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने युवा वर्ग से किया बड़ा वादा निभाया है। भाजपा विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार द्वारा लगभग 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले ने युवा वर्ग में उम्मीद जगाई है कि अब नौकरियां उनकी मेहनत से मिलेगी और खर्ची व पर्ची का जमाना लद चुका है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top