नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बरगाड़ी में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के तीन मामलों में राम रहीम के खिलाफ चल रही जांच जारी रखने का आदेश दिया है। मार्च में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इन मामलों में चल रही जांच पर रोक लगाई थी।
पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मामला 2015 का है। पंजाब पुलिस ने अपनी जांच में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा को घटनाओं का जिम्मेदार बताया था। 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रतिलिपि चोरी होने, बेअदबी संबंधी पोस्टर और पवित्र ग्रंथ के फटे मिलने की घटनाएं सामने आयी थीं। इस घटना के बाद फरीदकोट में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों पर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हुए थे। बाबा राम रहीम को तीन घटनाओं का आरोपित बनाया गया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम