HEADLINES

ओटीटी प्लेटफार्म की निगरानी के लिए नियामक बोर्ड बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफार्म की निगरानी के लिए नियामक बोर्ड के गठन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।

वकील शशांक शेखर झा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ओटीटी प्लेटफार्म की निगरानी के लिए नियामक बोर्ड बनाए जाने का निर्देश देने की मांग की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि थियेटर में फिल्म रिलीज होने के लिए सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट होना जरूरी है लेकिन ओटीटी कंटेंट के लिए ऐसा कोई तंत्र नहीं है। इसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंसक और अश्लील सामग्री से लेकर ऐसी सामग्री की भरमार है। इतना ही नहीं, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकती हैं।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top