Uttrakhand

मात्र 3 किमी मिलान मार्ग के निर्माण की मांग, आंदोलन-आमरण अनशन पर डटे रहे ग्रामीण

मात्र 3 किमी मिलान मार्ग के निर्माण की मांग पर रात भर आग के भरोसे आंदोलन-आमरण अनशन पर डटे रहे ग्रामीण

नैनीताल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अधूरे देवलिधार-सुरंग मोटर मार्ग के मात्र तीन किमी के मिलान एवं पोखरी-कुलोरी-नगौनिया-देवलिधार मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन का आज दूसरा दिन रहा। इससे पूर्व आंदोलनरत ग्रामीण सर्द रात में भी आग के सहारे धरना स्थल पर डटे रहे।

आंदोलनरत ग्रामीणों के अनुसार सुरंग-सुई सहित क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला यह मोटर मार्ग अधूरा है, जिसके कारण सुरंग एवं सुई के ग्रामीणों को विकासखंड मुख्यालय ओखलकांडा जाने हेतु लगभग 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। यदि देवलिधार-सुरंग मोटर मार्ग का मिलान हो जाए, तो यह दूरी मात्र 15 किलोमीटर रह जाएगी। यह मोटर मार्ग 3 दशक पूर्व उत्तर प्रदेश के दौर में निर्मित हुआ था, परंतु अब तक इसका डामरीकरण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीण भयभीत होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

उनका कहना है कि डामरीकरण और मोटर मार्ग के मिलान की मांग को लेकर यह आंदोलन लगातार जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है, जिससे उनकी वर्षों पुरानी समस्या का निवारण हो सके।

आमरण अनशन पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेन्द्र खनवाल के साथ धरना स्थल पर नंदन खनवाल, करन बोरा, राजू बेलवाल, राकेश नैनवाल, टीसी बेलवाल, पंकज खनवाल, बची सिंह खनवाल, दीपक बेलवाल, चंद्रपाल खनवाल, गणेश गोस्वामी, तारा खनवाल, गोविंद खनवाल, लछिमा देवी, भगवती देवी, तुलसी देवी, बसंती देवी, त्रिलोक गोस्वामी, लक्ष्मण खनवाल और पुष्कर खनवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top