HEADLINES

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग बांटे

मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन

जम्मू, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है। मुख्यमंत्री की सलाह पर विभागों के आवंटन का आदेश उपराज्यपाल ने जारी किया है। उप मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उप मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के पास सार्वजनिक निर्माण (आरएण्डबी), उद्योग एवं वाणिज्य, खनन, श्रम एवं रोजगार, और कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और सामाजिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सकीना मसूद (इटो) को दी गई है। जावेद अहमद राणा जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, और जनजातीय मामलों का विभाग संभालेंगे।

जाविद अहमद डार के पास कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता, और चुनाव संबंधी कार्यों का प्रभार संभालेंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएं एवं खेल, और एआरआई एवं प्रशिक्षण विभाग का कार्यभार सतीश शर्मा को सौंपा गया है। अन्य विभाग मुख्य मंत्री के पास रहेंगे।

——————————————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top