-सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा-2023
अजमेर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य- स्कल्पचर, पेंटिंग विषय की परीक्षा के फलस्वरूप साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूचियां जारी की गई है। इनमें स्कल्पचर विषय के 12 तथा पेंटिंग विषय के 27 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि स्कल्पचर विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 तथा पेंटिंग विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2024 को किया गया था। उक्त दोनों विषयों के लिए प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी।
अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के दिनांक 1 नवंबर 2024 सायं 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा देवें। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमन्त्रित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष