पत्रकार बताकर ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार रुपये
हमीरपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार को जिला क्षय रोग अधिकारी ने एक तथाकथित पत्रकार पर रंगदारी मांगने, न देने पर जान से मारने की धमकी देने तथा झूठे मामले में शिकायत करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
डॉक्टर्स कॉलोनी हमीरपुर निवासी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीपी सिंह ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अदालत में साक्ष्य के लिए गए थे। वहां से वापस आने के बाद उनके सरकारी आवास में अजय अवस्थी मरीज बनकर आया और मुंह से खून आने, छाती आदि में दर्द रहने, सांस फूलने की बात बताई। तब उन्होंने दूसरे दिन अस्पताल में आने को कहा लेकिन उन्होंने प्राइवेट सेक्टर से जांच कराने की बात कही और चले गए। इसके बाद अजय अवस्थी ने फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें धमकाकर 50 हजार की नगदी की मांग रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित धमकी भरा पत्र व्हाट्सएप में भेजा। जिला क्षय रोग अधिकारी ने जान माल का खतरा बताकर तथा रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर अजय अवस्थी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। जिला क्षय रोग अधिकारी का आरोप है कि आरोपी अपने को पत्रकार बता रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा