Sports

वोमेंस टी-20 क्रिकेट मैच : हिमाचल ने केरल को दी मात, त्रिपुरा ने सिक्किम को हराया

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीनियर वोमेंस टी-20

ट्राफी में गुरुवार को दो मैच खेले गये। इकाना

स्टेडियम में चल रहे मैच में हिमाचल प्रदेश ने केरल का आठ विकेट से मात दे दी। इस मैच

में हिमाचल की कप्तान सुशमा वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनायी। वहीं

दूसरे मैच में त्रिपुरा ने सिक्किम को 72 रनहराकर बढ़त बना ली।

केरल ने पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित

20 ओवर में 88 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शांति मात्र छह रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं।

वहीं अपनी टीम में सर्वाधिक 23 रन का योगदान दर्शनाने दिया, जबकि दृष्या ने 14 रन बनाये। वहीं हिमाचल

की टीम ने मात्र दो विकेट गवांकर 92 रन बना ली और मैच को आठ विकेट से जीत लिया। सलामी

बल्लेबाज एनएम चौहान ने 28 रन का योगदान दिया। वहीं टीम की कप्तान सुशमा ने 48 बाल

पर 46 रन बनायीं। अब तक हिमाचल की टीम के चार प्वांइट हुए हैं, जबकि केरल 0 प्वाइंट

पर है।

वहीं दूसरे मैच में ­त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी

करते हुए तीन विकेट गवांकर 117 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज मौचेटी ने 57 रन का योगदान

दिया। वहीं अम्बिका ने 11 रन बनाये, जबकि रिजवी शाहा ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं

सिक्किम की टीम सात विकेट गवांकर मात्र 45 रन हीं बना सकी और मैच 72 रन से हरा गयी।

इस मैच के बाद त्रिपुरा के पास चार प्वाइंट हो गये, जबकि सिक्किम 0 प्वाइंट पर है।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top