CRIME

शादी से इंकार करने पर छात्रा को प्रेमी ने मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटो
फोटो / औरैया

औरैया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । औरैया काेतवाली क्षेत्र में दाे दिन पूर्व 14 अक्टूबर काे कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को गोली मारने की घटना का पुलिस ने गुरुवार काे खुलासा कर

दिया। पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया है। छात्रा के शादी से इंकार करने पर खफा प्रेमी ने उसे जान से मारने की नियत से गाेली मारी थी।

पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने आज छात्रा काे गाेली मारने की घटना का पर्दाफाश किया। उन्हाेंने बताया कि 14 अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे हनुमान मंदिर के पास जालौन चौराहा पर कोचिंग से घर जा रही छात्रा गाैरी दुबे पर लौटते समय घात लगाए युवक ने सीने में गोली मार दी और भाग निकला था। छात्रा काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए

जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच में पुलिस काे रामजी सोनी उर्फ प्रांशु निवासी बनारसीदास द्वारा अवैध तमंचे से घटना कारित करने का सुराग हाथ लगा, इस पर टीमें उसकी

तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने अभियुक्त रामजी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जलोखर जाने वाले मार्ग से आज गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर अवैध तमंचा, एक खोखा व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह छात्रा गाैरी दुबे काे बीते दाे साल से जानता था और दाेनाें के बीच प्रेम प्रसंग करता था। जब उसने उससे शादी का

प्रस्ताव रखा ताे छात्रा ने इंकार कर दिया। छात्रा गौरी दुबे ने उससे इंकार करते हुए दूसरे स्थान पर शादी करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि इस घटना की रिपोर्ट वादी योगेश चंद्र तिवारी निवासी आर्य नगर बदनपुर ने दर्ज कराई थी। उन्हाेंने शिकायत में लिखाया था कि मेरे मामा स्व. संजय दुबे की पुत्री गौरी दुबे कोचिंग से पढ़ने के बाद जालौन चौराहा से सर्विस रोड इटावा की तरफ अपने घर आ रही थी, तभी युवक ने उसे गोली मारी गई है। घायल छात्रा का सैफई अस्पताल में उपचार जारी है। उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top