लखनऊ, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप्र के उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह
द्वारा एक्स पर ‘अंतत: लड़की लड़ नहीं पायी।…’ दिये गये बयान के बाद कांग्रेस गुरुवार
को सड़क उतर गयी और जगह-जगह लगे दिनेश प्रताप के पोस्टरों पर कालिख पोतकर विरोध
जताया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे एक महिला के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी
करार देते हुए दिनेश प्रताप सिंह के मंत्री मंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग की
है।
वायनाड लोकसभा सीट से
उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी को लेकर यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एक टिप्पणी
की थी, जिसे लेकर अब कांग्रेसी
उनके खिलाफ उतर आए हैं। दिनेश प्रताप सिंह के
बयान से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास
पहुंचे और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इसके अलावा उनके घर के
मेन गेट पर चोर और बेईमान जैसे शब्द भी लिख दिए। हालांकि दिनेश प्रताप
सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब ये सब हुआ तब वह घर पर
नहीं थे।
भाजपा सरकार के मंत्री दिनेश
प्रताप सिंह द्वारा की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के
महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश
पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ यह अभद्रता, घटियापन भाजपा नेताओं का मूल चरित्र रहा है। फिर चाहे बिलकिस बानो
के बलात्कारियों का फूल-माला पहनाने की बात हो या आईआईटी बीएचयू की बिटिया के
दुष्कर्मियों के अभिनंदन का मामला रहा हो।
श्री पाण्डेय ने कहा कि अभी 3 माह पूर्व लोकसभा
चुनाव में रायबरेली का चुनाव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया, जहां भाजपा
सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को 3 लाख 90 हजार वोटों से हराकर
जीत हासिल की गई। चुनाव हारने से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपना आपा खो बैठें हैं
और कुंठा में आकर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं।
भाजपा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्षअजय राय ने कहा कि आकंठ
भ्रष्टाचार में डूबे योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह इस तरह की घटिया
बयानबाजी करके खुद की वफादारी साबित करने में लगे हुए हैं। इसी तरह की बयानबाजी कर
अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं।
राय ने कहा कि इनके नेता नरेन्द्र मोदी ‘’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ की बात करते हैं, योगी जी महिलाओं के
प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और इनके मंत्री महिलाओं के प्रति अभद्र और
अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा
सीट से चुनाव लड़ने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “अन्तत: लड़की लड़ नहीं
पाई और भाग गई, वहां जहां लड़ना न पड़े। बूढ़ी जो हो गई।” इसी टिप्पणी पर
कांग्रेस के नेता नाराज हैं।
अनिल यादव ने कहा कि हमारी नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
की गई थी। हम लोग उनके घर गए और उनका असली नाम लिखकर आए। यूपी में जब दलितों का
उत्पीड़न हुआ तो सबसे पहले किसी नेता ने बोला तो वह प्रियंका गांधी थीं। यूपी में आदिवासी मारे
गए, कोई नेता अगर लड़ा तो
वह प्रियंका गांधी थीं। यूपी में किसानों पर बीजेपी के नेता ने थार चला दी, उसके खिलाफ कोई बोला तो
वह प्रियंका गांधी थीं। अब अगर कोई उस नेता का
अपमान करेगा तो कांग्रेसी चुप नहीं बैठेगी।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय