Uttar Pradesh

सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध हों : नीलकंठ तिवारी

मिनी नलकूप का लोकार्पण करते विधायक: फोटो  बच्चा गुप्ता
मिनी नलकूप का लोकार्पण करते विधायक: फोटो  बच्चा गुप्ता

—शहर दक्षिणी विधायक ने मिनी नलकूप का किया लोकार्पण, अब तक विधानसभा क्षेत्र में 80 मिनी नलकूप का अधिष्ठापन

वाराणसी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को पितृकुंड वार्ड में मिनी नलकूप का उद्घाटन किया। इस नलकूप के संचालन होने से इलाके के लगभग 200 घरों में पेयजल की समस्या का समाधान हो गया। प्रत्येक घर में अब शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी।

इस अवसर पर विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में वर्ष 2017 से अब तक 80 छोटे एवं बड़े ट्यूबेल का अधिष्ठापन किया जा चुका है, जिससे आज क्षेत्र के निवासियों को हर जगह शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध हों। पानी तो जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले वाराणसी में पानी के लिए लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होते थे। आज सभी को शुद्ध जल की अनेक योजनाओं के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पार्षद अमरेश गुप्ता, पार्षद संजय केशरी, पार्षद मनीष गुप्ता, पार्षद श्रवण गुप्ता, पार्षद अनंतराज गुप्ता, पार्षद इंद्रेश सिंह के अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top