Assam

रूपसी हवाईअड्डा पर विमान सेवा शुरू

रुपसी हवाई अड्डा (फाइल फोटो)

कोकराझाड़ (असम), 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोकराझाड़ के रूपसी हवाई अड्डा पर एक वर्ष के अंतराल के बाद आज से विमान सेवा फिर से शुरू हुई। आज सुबह से ही एयरपोर्ट पर चहल-पहल का माहौल रहा।

गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़कर सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर विमान रूपसी हवाई अड्डे पर उतरा।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश शासन काल में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्थापित रूपसी हवाई अड्डा 1984 से बंद था। फ्लाईबिग रूपसी से गुवाहाटी और कोलकाता के लिए उड़ानें सेवा प्रदान करता था, लेकिन पिछले एक साल से उड़ानें पूरी तरह से निलंबित थीं।

विमान सेवा आज से सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। असम सरकार के मंत्री यूजी ब्रह्म सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे और उड़ान सेवा का निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top