रांची, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और सह नाला के विधायक रबीन्द्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली संताेष हेंब्रम की याचिका पर हाई काेर्ट में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई। इसके बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह याचिका संतोष हेंब्रम से दाखिल की थी। याचिकाकर्ता की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान रबींद्रनाथ महतो ने पंपलेट के जरिए दुष्प्रचार किया, जिससे मेरे जनाधार पर असर पड़ा। इस कारण रबींद्रनाथ महतो का निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए।
इस मामले में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो की ओर से 12 लोगों की गवाही हुई। जबकि याचिकाकर्ता की ओर से तीन लोगों की गवाही हुई। रबींद्र नाथ महतो की ओर से अधिवक्ता अरविंद लाल और अनिल कुमार ने बहस की। वहीं याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता मुकेश कुमार दूबे ने पैरवी की।
—————
(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना