RAJASTHAN

जेकेके में 27वां लोकरंग महोत्सव शुक्रवार से

Six-day Nataraja festival in JKK from July 23
27th Lokrang Mahotsav in JKK from Friday

जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र में 18 से 28 अक्टूबर तक 27वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह और राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित होगा। पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने लोकरंग के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी चेतन कुमार शर्मा, सहायक निदेशक श्री अब्दुल लतीफ उस्ता, फेस्टिवल कॉर्डिनेटर छवि जोशी मौजूद रहे। शुक्रवार शाम 6:30 बजे शिल्पग्राम में विधिवत रूप से लोकरंग का उद्घाटन होगा जिसमें श्री रवि जैन बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।

24 राज्यों के लगभग 4 हजार कलाकार इस महोत्सव में शामिल होंगे। ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) के सहयोग से शिल्पग्राम में प्रातः: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगेगा जिसमें 150 से अधिक हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स की स्टॉल्स लगेंगी। विजिटर्स हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इतना ही शहनाई-नगाड़ा, बहुरूपिया, नट, कठपुतली कला की प्रस्तुतियों से मेला दिनभर आबाद रहेगा। राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह के तहत अब त्रिस्तरीय मनोरंजन कला प्रेमियों को मिलेगा। राजस्थान की लोक कलाओं के साथ ही पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के कलाकार अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे। शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर सायं 4:30 से 6:30 बजे तक लोक कलाओं की प्रस्तुति होंगी वहीं रंग चौपाल पर तुर्रा कलंगी, रम्मत, हेला ख्याल, गवरी समेत अन्य लोक नाट्य होंगे। इसके बाद सायं 7 बजे से मध्यवर्ती में लोक गायन, वादन और नृत्य की महफिल सजेगी। रात्रि 8:30 से रात्रि 10 बजे तक गायन सभा का आयोजन शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर होगा। हस्तशिल्प मेले में आगंतुक सौम्य लय के मधुर गीतों का आनंद ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top