Haryana

सोनीपत: बाबा जिंदानाथ मेले में देश विदेश से आए लाखों श्रद्धालु

17 Snp-4,4A     सोनीपत: बाबा जिंदानाथ की समाधि इनसेट में         महंत बाबा बालक नाथ,
फ्री हेल्थ चेकअप में जांच करते हुए चिकित्सक

-तीन दिवसीय मेले में

आए सवा तीन लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु

सोनीपत, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गांव मोई माजरी स्थित समाधि स्थल श्री श्री 108

मठ जिंदा बाबा धाम पर गुरुवार को तीन दिवसीय मेला सम्पन्न हुआ। इसमें देश विदेश से

लाखाें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ माथा टेका। आस्ट्रेलिया, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ,

उत्तर प्रदेश उतराखंड, राजस्थान से तीन दिन में सवा लीन लाख श्रद्धालु शामिल हुए।

श्रीश्री 108 मठ जिंदा बाबा धाम के महंत बाबा बालक नाथ ने

कहा कि अभी यहां पर एक परिवार आस्ट्रेलिया

से श्रद्धालु आए उन्होंने वहां पर रसोली की अर्जी लगाई थी। वो ठीक हो गई थी उन्हें

वीजा लेकर आने में समय लगा, इसलिए पिछले मेले में ना आकर इस बार अाए हैं। यह उन्होंने

बताया कि उनके साथी भारत से वहां गए थे उन्होंने बोला कि बाबा जिंदानाथ का नाम लेकर

बोल दो और ठीक होने के बाद वहां माथा टेक आना। सहज भाव में बोल दिया और रसोली ठीक हो

गई तो यहां आने का मन हुआ कि भारत में जाकर देखें तो सही कि कैसी सात्विक शक्ति है

जो इतनी दूर बैठे रोग से मुक्त कर देती है।

बाबा बालक नाथ जी महाराज ने कहा कि यहां अंधविश्वास ना करें,

विश्वास करें, बाबा जिंदानाथ का आदेश है कि मच्छ, रसौली, पशुओं की बीमारी जो प्रार्थना

करो तो यहां आने जरुरी नहीं है। पूरे ब्रह्मांड में कहीं पर हों वहीं से प्रार्थना

करें और जब समस्या का समाधान हो जाए तो यहां आकर भेली चढाएं, मच्छ या रसोली के लिए

चांदी के श्रद्धा अनुसार मच्छ चढाएं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धाम के हर कोने में लगे करीब 22

सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिंदा बाबा धाम पर निदान अस्पताल सोनीपत की आेर

से फ्री हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी कमल शर्मा ने बताया

कि 280 लोगों की जांच की गई और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरुक किया गया। मेले में लोगों

ने बच्चों के लिए खिलौने खरीदे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top