CRIME

महिलाओं का इंस्ट्राग्राम पर फेक प्रोफाइल बनाकर फोन कॉल से  परेशान करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

गाजियाबाद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम टीम ने महिलाओं का इंस्ट्राग्राम पर फेक प्रोफाइल बनाकर एवं फोन कॉल से परेशान करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी सच्चिदानंद के मुताबिक सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर फेक प्रोफाइल बनाकर तथा फोन पर धमकी देकर गाजियाबाद की एक महिला तथा लखनऊ की दो महिला अधिवक्ताओं को आरोपी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग कर परेशान कर रहा था । इस सम्बन्ध में थाना लिंकरोड कमिश्नरेट गाजियाबाद में तथा कमिश्नरेट लखनऊ के थाना गाजीपुर व थाना बिजनौर में मुकदमा पंजीकृत है । लखनऊ की महिला अधिवक्ता को इस अपराध के कारण पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गयी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर महिलाओं की फोटो डाउनलोड कर तथा इंस्ट्राग्राम की प्रोफाइल से उनके मोबाइल नम्बर निकालकर उन महिलाओं की फेक प्रोफाइल बनाकर तथा किसी पुरुष की फोटो के साथ में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर बनायी गयी उनकी फेक प्रोफाइल पर अपलोड कर देता था । उनकी रील बनाकर अश्लील गाने बैकग्राउण्ड मे लगाकर परेशान करता था । इंस्ट्राग्राम की प्रोफाइल से निकाले गये उनके मोबाइल नम्बर पर फर्जी सिम से कॉल कर परेशान करता था । उसने लखनऊ की सम्मानित महिला अधिवक्ताओं को रेप करने की धमकी फोन पर दी थी। आरोपी शीलू निषाद ने पूछताछ पर बताया कि वह नई दिल्ली के लालकिले के पास से फर्जी नाम पते के सिम खरीदकर उनका अपराध में प्रयोग करता था । वह सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम में महिलाओं की फोटो देखकर उनको परेशान करने के लिए उनकी फोटो डाउनलोड कर फेक प्रोफाइल बनाकर परेशान करता था । वह उन महिलाओं के बारे में जानकारी कर उन्हें उन प्राप्त जानकारियों का प्रयोग कर धमकाया करता था । गाजियाबाद की महिला के सम्बन्ध मे जानकारी करने हेतु आरोपी ने उनके बंगले पर 15 दिन सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की थी । महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली के थाना लक्ष्मी नगर से दो बार जेल भी जा चुका है । इसके अलावा शीलू निषाद ने बताया कि 4अक्टूबर की रात्रि लगभग 2.30 बजे से लेकर सुबह 5.00 बजे तक डायल 112 की पीआरवी 4672 थाना रकाबगंज आगरा को कई बार कॉल कर एक अज्ञात महिला के शव मिलने की झूठी सूचना देकर रात भर परेशान किया था । शीलू निषाद को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया ।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top