बागपत, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के सिसाना गांव के एक परिवार को शादी के नाम पर ठगी का निशाना बनाया गया है। जिसकी शिकायत एसपी बागपत से की गयी है। आरोप है कि दुल्हन ने सुहागरात के दिन पहले तो सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी। फिर घर में रखी नकदी और गहने लेकर फरार हो गयी है।
वर पक्ष ने शिकायत में आरोप लगाया है कि फरार दुल्हन की यह तीसरी शादी है और वह अपने परिजनों के साथ मिलकर लोगों को शादी के बाद ठगने का काम करती है। उसका गैंग कई लोगों को शादी के बाद ठग चुका है और उन्हें सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फंसा कर मोटी रकम वसूलता है। दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के कबूलनामे का वीडियो रिकॉर्डिंग कर लिया और पुलिस से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच करने का भराेसा दे रही है।
आरोप है कि दुल्हन ने सुहागरात के दिन पांच लाख रुपये मांगे थे और जमीन भी नाम करने के लिए कहा था। ऐसा न करने पर उनको सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी थी लेकिन उसकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह नगदी और गहने लेकर फरार हो गयी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी