Haryana

कैथल: सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लगी बसें, यात्री परेशान

बस अड्डे पर बसों की इंतजार में खड़े लोग

कैथल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कैथल डिपो की 108 बसें जाने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जींद डिपो से भी शपथ ग्रहण समारोह में पंचकूला जाने के लिए 40 बसें भेजी गईं थीं। जिस कारण कुरूक्षेत्र, करनाल, जींद, सिरसा, हिसार और चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को बसों काे घंटे तक इंतजार करना पड़ा, हालांकि रोडवेज विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन बसों के अभाव में यात्री सरकार और रोडवेज विभाग को कोसते नजर आए।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित रही। कैथल डिपो में 192 बसें हैं, मगर अब केवल 62 बसें हैं, ऐसे में स्थानीय रूटों पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैथल बस स्टैंड से अन्य रूटों पर दौड़ाई जा रही हैं। बसों के संचालन के लिए 250 के करीब चालक और परिचालकों को भी लगाया गया है। रोड़वेज प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार से रूट पर बसों को लेकर कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top