Delhi

अकासा एयर विमान में धमकी के मामले में केस दर्ज

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाले अकासा एयर के विमान क्यूपी1335 को बुधवार दोपहर बम की धमकी के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा। इस घटना ने एयरलाइन संचालन में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को एक बार फिर से हवा दी है। विमान, जिसमें 180 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे, दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार बम की धमकी के बाद हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं अपनाई गईं। एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि विमान को एक आइसोलेशन बे में रखा गया, जहां यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।

डीसीपी के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार, ये धमकियां सोशल मीडिया खातों के जरिए आई हैं, जिनमें अलग-अलग उड़ानों को निशाना बनाया गया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इन धमकियों का आलम यह है कि पिछले 48 घंटों में करीब 12 भारतीय और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तात्कालिक कार्रवाई के तहत, संबंधित विमानों को मजबूरन डायवर्ट किया गया, लेकिन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top