Uttar Pradesh

महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए छिंवकी रेलवे स्टेशन का रास्ता हुआ आसान

सड़क तैयार

प्रयागराज, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन छिंवकी आने-जाने के लिए यात्रियों को अब सुविधा हो गई है, रास्ता अब आसान हो गया है। मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिंवकी जाने वाली सड़क बनकर तैयार हो चुकी है।

पीडीए के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार लगभग 500 मीटर लम्बी सड़क दो लेन की है और इसके दोनों ओर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी बनाया गया है। वहीं पूरे रास्ते विद्युत का कार्य भी पूरा हो चुका है।

पीडीए ने बताया कि महाकुम्भ को देखते हुए लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यह सड़क बनकर तैयार है। जबकि इसके पहले रास्ता मुश्किलों वाला था। यह सड़क 18 मीटर चौड़ी है, सड़क के दोनों ओर नाली बना है। ताकि पानी सड़क पर न बहे। महाकुम्भ की बात की जाय तो देश भर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा लाखों में होगा। क्योंकि छिंवकी रेल रूट ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के सबसे महत्वपूर्ण रेल रूट पर पड़ता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top