Bihar

नरगाकोठी में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

उद्घाटन करते एसएसपी

भागलपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के आयोजकत्व में पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय आरक्षी अधीक्षक भागलपुर आनंद कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, खेलकूद मार्गदर्शक एवं गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मौके पर एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि खेलकूद की उपयोगिता खेल के मैदान के साथ-साथ जीवन के मैदान में है। वैश्विक स्तर पर खेल का बड़ा महत्व है। खेल में हम जीतते हैं किंतु हारने के बाद हमें कमियों का विश्लेषण करने का मौका मिलता है। जीवन को जीने की कला उसमें सहूलियत प्रदान करने वाला यह खेल के मैदान का अनुभव होगा। हमें अपने ईश्वर जिनकी पूजा करते हैं उनके गुणों को आत्मसात करना है।

ख्यालीराम ने कहा कि खेल के माध्यम से एकत्रित हुए हैं। खेलकूद के माध्यम से निर्माण शारीरिक, मानसिक दृष्टि से करना है बौद्धिक अपने आप आ जाएगा। खेल की दृष्टि से कैरियर बनाया जा सकता है। खेल खेल के माध्यम से सीख कर समाज जीवन के अन्य क्षेत्र में जाकर कार्य कर सकते हैं। नकुल कुमार शर्मा द्वारा खेल की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा दक्षिण बिहार भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के अंतर्गत निकलने वाले वार्षिक पत्रिका अर्चना के विमोचन पश्चात पत्रिका के बारे में बताया गया कि दक्षिण बिहार के 200 विद्यालय के अंतर्गत चलने वाले शिशु/विद्या मंदिर के भैया बहनों की गतिविधि आधारित पत्रिका है। नंदकुमार इंदु द्वारा आगंतुक अतिथि एवं भैया बहन और आचार्य का आभार ज्ञापन किया गया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top