गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के हातीगांव में जल निकाय का नाम ‘लखीमिजान’ से बदलकर ‘मियांजान’ करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने दक्षिण जनकपुर नागरिक समिति की शिकायत के बाद एक साइनबोर्ड हटा दिया। लोगों का दावा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने अनौपचारिक रूप से इसका नाम बदलकर मियांजान कर दिया है।
स्थानीय कुछ निवासियों का दावा है कि इस नाम के पीछे ऐतिहासिक कारण हैं। इसका नाम मियांजान अली नामक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है। स्थानीय लोगों का यह भी तर्क है कि साइनबोर्ड, जिसे जीएमसी ने हटा दिया है, शुरू में नगर निगम द्वारा ही लगाया गया था।
दक्षिण जनकपुर नागरिक समिति ने जीएमसी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है तथा जल निकाय का नाम स्पष्ट करने और विवाद को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश