Jharkhand

विधानसभा चुनाव के लिए रामगढ़ में एसएसटी और एफएसटी का गठन

कमेटी गठन करते अधिकारी

रामगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झाखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के उपरांत बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़न दस्ता दल में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी किए जाने के उपरांत से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के सात चेक नाका स्थलों पर स्थैतिक निगरानी दल एवं छह उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है, जो जिले में आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखेगी।

इस दौरान किए जाने वाले सभी कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित सभी स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़न दस्ता दल के प्रतिनियुक्ति प्रभारी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की कठिनाइयों को भी दूर किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने ईएसएमएस ऐप एवं सी विजिल ऐप की कार्यों को भी विस्तार पूर्वक सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top