सहरसा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
खेल का मैदान हो या फिर सामाजिक दायित्व, हर मोर्चे पर सक्रियता के साथ उपस्थिति दर्ज करानेवाली युवा कवयित्री दीपिका चन्द्रा लिखित मैथिली कविता संग्रह चौकठिसँ चान दिस का लोकार्पण विगत मंगलवार को सुपौल स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में सम्पन्न हुआ ।
इस मौके पर काफी संख्या में साहित्यकार , बुद्धिजीवी उपस्थित रहे । सबों ने दीपिका के प्रयासों की सराहना की ।सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखण्डन्तर्गत बेलापट्टी गाँव की रहनेवाली दीपिका अपनी प्रतिभा और मेहनत से नित्य नया अध्याय जोड़ती रही है।
जूड़ो कर्राटे में ब्लैकबेल्ट प्राप्त करने के साथ ही कबड्डी , बैडमिन्टन आदि में राष्ट्रीय फलक तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं । समाज के दबे कुचले वर्ग के प्रति सतत संवेदनशील रहते हुए सुपौल में रोटी बैंक का संचालन करनेवाली दीपिका पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण में उल्लेखनीय योगदान देती आ रही हैं ।इसके साथ ही गायन और साहित्य में इनकी सकारात्मक उपस्थिति महसूस की जा रही है । पहले किताब के लोकार्पण से इनका नाम मैथिली साहित्य के परिदृश्य में अंकित हो गया है ।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार