गोपेश्वर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल में आयोजित दो दिवसीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिता का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आज के अंतिम दिन हुए विभिन्न प्रतियोगिता के अंतगर्त वरिष्ठ वर्ग के नाटक में राइका वाण विजेता रहे, समूह नृत्य में राइका देवाल प्रथम, राइका वाण द्वितीय, राइका सवाड तृतीय, वाद-विवाद में राइका वाण प्रथम, राइका मेलखेत द्वितीय, राइका मुदोली तृतीय, समूह गान में राइका देवाल प्रथम, राइका स्वांग द्वितीय, राइका वाण तृतीय, श्लोकोच्चारण में राइका देवाल की वंदना प्रथम, राइका देवाल के अरविंद द्वितीय, राइका सवाड की मंजू तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल, डाॅ. विरल पटेल, खंड संयोजक कुलदीप सिंह शास्त्री, बलवीर चन्द्र, राजपाल राणा, बीसी मिश्रा आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल