RAJASTHAN

पूर्व सैनिक जॉब फेयर का आयोजन जयपुर में 25 अक्टूबर काे

भूतपूर्व सैनिक जॉब फेयर का आयोजन जयपुर में 25 अक्टूबर काे

जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर), पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय 25 अक्टूबर को गांडीव स्टेडियम, विजय द्वार के पास, वैशाली नगर, जयपुर में पूर्व सैनिकों को पुन: रोजगार-पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान करने के लिए एक रोजगार मेला आयोजित करेगा। कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 8 बजे से होगा।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और कॉरपोरेट्स-नियोक्ताओं (नौकरी प्रदाताओं) के बीच एक सामान्य मंच पर प्रत्यक्ष और तत्काल संपर्क प्रदान करना है जिससे पूर्व सैनिकों को दूसरा अवसर मिल सके। सभी पूर्व सैनिकों के लिए पंजीकरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गांडीव स्टेडियम पर होगा। पंजीकरण के लिए, पूर्व सैनिकों को अपना ईएसएम पहचान पत्र और नवीनतम सीवी या बायो-डेटा की पांच प्रतियां फोटो के साथ लानी होगी। इस रोजगार मेला में पूर्व सैनिकों को कई नौकरी के अवसरों और परेशानी मुक्त भर्ती प्रक्रिया प्राप्त होगी। विभिन्न कॉरपोरेट साक्षात्कार-स्क्रीनिंग करेंगे और उसके बाद वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य-वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक के स्तर पर पूर्व सैनिकों को नियुक्त करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top