गोपेश्वर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिला के मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र में बंदरों और लंगूरों के आंतक से निजात पाने के लिए स्थानीय निवासी लगातार जिलाधिकारी चमोली से गुहार लगा रहे थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की ओर से नगर क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाये गये है।
गोपेश्वर में भी बुधवार से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू हो गया है। वन विभाग का मानना है कि इस अभियान से लोगों को बंदरों के आतंक से काफी हद तक निजात मिलेगी।
बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में बंदरों के उत्पात की शिकायतें मिल रही थीं। इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग ने जिले भर में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया है। अब तक लगभग दो सौ बंदरों को पकड़कर हरिद्वार चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा जा चुका है, जहां उनका बधियाकरण कर जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल