Gujarat

कक्षा 10-12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, 27 फरवरी से 23 मार्च तक होंगी परीक्षाएं

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

– इस बार 15 दिन पहले शुरू होंगी परीक्षाएं, 23 मार्च को गुजकेट

अहमदाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं (एसएससी), संस्कृत प्रथम और कक्षा 12वीं (एचएससी)विज्ञान संकाय एवं सामान्य संकाय, उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय, व्यवसायलक्षी संकाय, संस्कृत माध्यम के विद्यार्थियों की परीक्षा आगामी फरवरी-मार्च, 2025 को होगी। 27 फरवरी से 13 मार्च, 2025 तक परीक्षाएं ली जाएंगी। इन परीक्षाओं के कार्यक्रम को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट जीएसईबी डॉट ओआरजी पर भी जारी किया है।

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया है। हर साल बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होती है, लेकिन इस बार 15 दिन पहले बोर्ड की परीक्षाएं ली जा रही हैं। परीक्षाओं का समय कक्षा 10वीं के लिए सुबह 10 बजे से दिन के 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। वहीं कक्षा 12 का समय दिन के 3 बजे से लेकर शाम 6.15 बजे तक रहेगा। कक्षा 10 के वोकेशनल कोर्स के सिवाय सभी विषयों का प्रश्नपत्र 80 नंबर का रहेगा। इसके अलावा इस बार सभी प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों को 15 मिनट अधिक समय दिया जाएगा। विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका पर विवरण भरने के लिए शुरुआत में 5 मिनट और प्रश्नपत्र पढने के लिए 10 मिनट दिया गया है। वहीं जवाब लिखने के लिए नियमानुसार 1 घंटे से 3 घंटे तक का समय रहेगा। प्रथम परीक्षा के दिन विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर तय समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। बाकी दिनों में 20 मिनट पहले आना रहेगा। इसके अलावा 23 मार्च को गुजकेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग वर्ष 2025 के लिए राज्य में कक्ष्ज्ञा 12वीं विज्ञान संकाय के बाद डिग्री इंजीनियरिंग, डिग्री/डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप ए-बी के विद्यार्थियों को गुजकेट परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top