Uttar Pradesh

विधायक ने अधिकारियों को सिखाया प्रोटोकॉल

मंच की फोटो
सम्मानित करते हुए विशिष्ट अतिथि
सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश अग्रहरि
बोलते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह

विधायक ने कृषि विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास

अमेठी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक कार्यक्रम के दौरान भरे मंच से जिले के कृषि निदेशक सहित कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह ने खरी खोटी सुनाते हुए जमकर लताड़ लगाई है। विधायक की लताड़ सुनकर अधिकारियों ने चुप्पी साध लिया। यही नहीं विधायक ने अधिकारियों को प्रोटोकॉल भी सिखाया।

अमेठी कस्बे के ककवा रोड स्थित किसान मैरिज लॉन में मंगलवार की दोपहर बाद एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरी शामिल हुए। वहीं पर बतौर विशिष्ट अतिथि गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह सम्मिलित हुए थे। इस कार्यक्रम में कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी सहित जिले के कृषि विभाग के तमाम अधिकारी शामिल हुए थे।

विधायक ने कहा कि कृषि अधिकारी महोदय आपको शर्म आनी चाहिए, आप जनप्रतिनिधि से मंच पर बात कर रहे हैं। कब और कहां कैसे बात की जाती है, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। जब आपको यही ज्ञान नहीं है तो आप जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे? व्यापारियों का आपसे ज्यादा शोषण शायद दूसरा करता होगा। आपको नियत और नीति दोनों का ज्ञान नहीं है ना तो आपकी नियत सही है और ना ही आपकी नीति ज्ञान है।

विधायक ने कहा कि कितने व्यापारी इस डर से इस बैठक में नहीं आए की कहानी अधिकारी महोदय मेरा चेहरा ना देख लें। इतना डर तो पुलिस का भी नहीं होगा जितना डर आपका है। यह तो आतंकवादी का डर हो सकता है, यह आताताई का डर हो सकता है, यह समाज के दुश्मन का डर हो सकता है, यह गुंडे लफंगे का डर हो सकता है, यह आनाचारी अत्याचारी पपाचारी और भ्रष्टाचारियों का डर हो सकता है। कोई व्यापारी का वह चेहरा ना देख लें, इस डर से व्यापारी बैठक में ना आए।अधिकारी से किस बात का डर?

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश

Most Popular

To Top