HimachalPradesh

लावारिस अवस्था में मिले बच्चे को बाल आश्रम में भेजा, अभिभावकों से की अपील

अनाथ बच्चा

हमीरपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि 8 सितंबर को चाइल्ड लाइन संस्था की ऊना इकाई को ऊना में एक लड़का लावारिस अवस्था में मिला था। इस बच्चे के मां-बाप या अन्य अभिभावकों के बारे में कोई भी जानकारी न मिलने पर जिला बाल कल्याण समिति ऊना ने इसे पुलिस की मदद से सुजानपुर के बाल आश्रम में भेज दिया है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि परामर्श के दौरान इस बालक ने अपना नाम प्रेम शंकर बताया है। इसकी उम्र लगभग 16 साल, रंग सांवला और लंबाई 5 फुट है। यह बालक पंजाबी भाषा की जानकारी रखता है।

तिलक राज आचार्य ने बताया कि अगर इस बालक के जैविक माता-पिता या अन्य अभिभावक उसे घर ले जाना चाहते हैं तो वे 60 दिन के भीतर अपनी पहचान स्वरूप दस्तावेज दिखाकर जिला बाल संरक्षण इकाई हमीरपुर के कार्यालय में या इसके दूरभाष नंबर 01972-223344, जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय या इसके दूरभाष नंबर 01972-225085 पर संपर्क कर सकते हैं। 60 दिन की अवधि के भीतर अगर इस बच्चे के जैविक माता-पिता या अन्य अभिभावक सामने नहीं आते हैं तो उसके बाद जिला बाल कल्याण समिति हमीरपुर इसके दत्तक ग्रहण या गोद लेने के लिए कानूनी रूप दे स्वतंत्र कर देगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top