Uttar Pradesh

डीएलएड में आज से फिर पंजीकरण शुरू, 23 तक ऑनलाइन शुल्क

सचिव

-पूर्ण आवेदन के साथ प्रिंट 25 तक मिलेगा : अनिल भूषण चतुर्वेदी

प्रयागराज, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देश पर डीएलएड 2024 में से फिर ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार की दोपहर से शुरू होने जा रहा है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन बुधवार की दोपहर से 22 अक्टूबर की रात तक कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन शुल्क 23 अक्टूबर की रात तक जमा कर सकते है। पूर्ण आवेदन के प्रिंट 25 अक्टूबर की रात 12 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने, ऑनलाइन शुल्क जमा करने और ऑनलाइन प्रिंट प्राप्त करने की तिथि और समय खत्म होते ही वेबसाइट अपने आप लॉक हो जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में डीएलएड के लिए 3.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि 2.80 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने इण्टर पास विद्यार्थियों के डीएलएड में प्रवेश का निर्णय दिया था। ऐसे में पीएनपी इस मामले में विधिक राय लेकर पहले कोर्ट में अपील दाखिल की जाएगी और उसके बाद डीएलएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में डीएलएड की कुल 2.40 लाख सीट है। इसमें से 10,500 डायट में और निजी क्षेत्र के डीएलएड कालेजों में 2,29,500 सीट है। डीएलएड की काउंसलिंग और शिक्षण में अभी समय लग सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top