HimachalPradesh

भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 से 31 अक्टूबर तक : सांसद सिकंदर

भाजपा सदस्यता अभियान में बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री डाॅ सिकन्दर

सोलन/परवाणु, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला सोलन की सक्रिय सदस्यता कार्यशाला परवाणू शिव मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री सिकंदर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए सिकंदर ने कहा कि भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी अग्रिम कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार से जनता परेशान है और पूरे प्रदेश में केवल महंगाई का बोलबाला है। सुक्खू सरकार आमदनी बढ़ाने के नाम पर जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब खनन पट्टों पर मिल्क सेस और इलेक्ट्रिकल व्हीकल (ईवी) शुल्क लगाया जाएगा। प्रति टन 5 रुपये ईवी और आवेदन शुल्क के साथ 2 रुपये मिल्क सेस देना होगा। संबंधित अधिसूचना शुक्रवार से लागू हो गई है।

सिकंदर ने बताया कि खनन गतिविधियों पर तीन तरह के शुल्क लगाए जाएंगे। खनन पट्टों पर ऑनलाइन आवेदन करने पर प्रति टन 5 रुपये शुल्क, 5 रुपये ईवी शुल्क और 2 रुपये मिल्क सेस देना होगा। आवेदन में यह बताना होगा कि कितना टन खनन करना है। रॉयल्टी का 75% प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होगा। सरकारी भूमि के लिए सर्फेस रेंट 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस नई खनिज नीति में प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी और अवैध खनन पर रोक के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। खनन पट्टे के नवीकरण की आवेदन फीस 25,000 रुपये तय की गई है, जिससे प्रदेश में महंगाई को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव सहजल, जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर राणा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पुरुषोत्तम गुलेरिया, जिला महामंत्री बलबीर ठाकुर, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top